कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. लेकिन ना तो सरकार और ना ही किसान अपनी जगह से एक इंच हिलने को तैयार हैं. साढ़े सात महीने से तो सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत ही नहीं हुई है. किसान अब आंदोलन को जनता की अदालत के बीच ले आए है. और कल यानी रविवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों ने महापंचायत बुलाई है. जिसमें यूपी चुनावों को लेकर भी किसानों की रणनीति साफ हो सकती हैं. महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने मोदी और योगी सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है.